Jofra Archer elbow injury resurfaces ahead of NZ Test Series | Oneindia Sports

2021-05-16 86

इंग्लैंड के धाकड़ तेज गेंदबाज Jofra Archer इंजरी के बाद अब वापसी कर चुके है, भारत के खिलाफ खेली सीरीज के बाद जोफरा इंजर्ड चल रहे थे और इसी वजह से वो इस सीजन के आईपीएल से भी बाहर रहे थे, उनकी इंजरी को लेकर कई तरह की बांते कही गई लेकिन अब वो फिट होकर वापस मैदान पर लौट आए है, काउंटी क्रिकेट के एक मैच में उन्होने शानदार गेंदबाजी भी की थी, लेकिन एक बार आर्चर की चोट सामने आ गई है उनकी कोहनी में फिर से सूजन आ गई है जिसकी वजह से वो आगे मैच में गेंदबाजी नहीं कर पाए।

England's fast bowler Jofra Archer has returned after injury, Jofra was playing after the series against India and due to this reason he was out of the IPL this season, there were many types of his injury. Touted but now he has returned to the field after being fit, However, the pacer could only bowl five overs in the second essay and complained of a sore elbow.

#JofraArcher #CountyChampionship #Injured